उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखीढांग के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मनोज (27 वर्ष), पुत्र तेजपाल, निवासी बसंत विहार, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार सवार सभी युवक बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे उस समय हुआ जब वाहन टनकपुर से चंपावत की ओर बढ़ रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना का संभावित कारण तेज गति और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई है।



Subscribe Our Channel











