ऊधमसिंह नगर : उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता गुरुद्वारे में सिख संगत में आ रहे हैं यूपी के सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने मझोला बॉर्डर पर रोक rt-pcr की रिपोर्ट मांगी तो बवाल हो गया। संगत में आने वाले लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई और राज्य में प्रवेश की कोशिश की। बाद में यह लोग वाहनों को सड़क पर लगाकर धरना देकर बैठ गए।
पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उधम सिंह नगर दौरे के तहत नानकमत्ता गुरुद्वारे में उनके स्वागत सत्कार और चांदी का मुकुट पहनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सिख समाज के उत्तर प्रदेश व पंजाब से जुड़े पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं और इसे नियम विरुद्ध बता रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे में सिख संगत का आयोजन किया गया है, इसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से सिख समाज के बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने वाहनों से उत्तराखंड के लिए मंगवार को पहुंचे। पीलीभीत के रास्ते उत्तराखंड में प्रवेश करते समय मझोला में उत्तराखंड पुलिस ने उनको रोका और rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा। लेकिन इन लोगों ने रिपोर्ट ना होने की बात कहते हुए संगत में जाने का दबाव बनाया। लेकिन पुलिस ने बिना जांच रिपोर्ट वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिसकर्मी वाहनों के आगे खड़े हो गए, फिर भी इन लोगों ने वाहनों को नहीं रोका। इसको लेकर आपस में काफी धक्का-मुक्की भी होने लगी। सूचना पर पुलिस फोर्स और बढ़ा दिया गया। जिसके बाद संगत में आ रहे लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस के अधिकारियों ने इनको अपनी बाध्यता बता समझाने का प्रयास किया और कहा कि बिना rt-pcr रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश देने का नियम नहीं है। मगर संगत में जाने के लिए खड़े लोगों का कहना था कि पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उधम सिंह नगर में निकाले गए विशाल स्वागत जुलूस के दौरान भी इतनी भीड़ जुटी थी। क्या पुलिस प्रशासन ने सभी की rt-pcr जांच रिपोर्ट देखी थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। जबकि पुलिस अधिकारियों ने कहा महीनों से यह नियम लागू है कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट दिखानी ही होगी। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं दिखे।