न्यूज जंक्शन 24, मुंबई। इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स ने सर्वे के बाद भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की है। इसमें जय-वीरू, बसंती, गब्बर की फ़िल्म शोले 10वीं सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्म रही।
सीक्रेट पोल कराया गया
यह सीक्रेट पोल था, जिसके लिए इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स के 30 सदस्यों ने गोपनीय तरीके से वोट दिया। सबसे ज्यादा वोट के आधार पर देश की सबसे बेहतरीन 10 फिल्मों की सूची बनाई गई है।
पहले नम्बर पर यह रही फिल्म
सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी बांग्ला फिल्म पाथेर पांचाली इस सूची में सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर भी बंगाली फिल्म मेघे ढाका तारा है। तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म भुवन शोम है। मलयालम फिल्म एलिपथायम भारत की चौथी सबसे बेहतर फिल्म है। कन्नड़ फिल्म घटाश्रद्धा पांचवी सबसे बेहतर फिल्म है। फिल्म गर्म हवा भी इस सूची में शामिल है जो छठे नंबर पर है। सातवें नंबर पर बंगाली फिल्म चारुलता है। फिल्म अंकुर 8वीं सबसे बेहतर फिल्म है। प्यासा सूची में 9वें नंबर पर है।



Subscribe Our Channel










