उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ यात्रियों का वाहन सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ा। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि नौ घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनपद बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी कांवड़ जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीर घायल सौरभ और पंकज को गाड़ी से जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया। जबकि अमित को रुड़की अस्पताल के लिए रेफर किया। इनमें से सौरभ की मौत हो गई। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.