प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए लाखों छात्रों से संवाद किया और उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम में 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें उत्तराखंड से लगभग 3 लाख छात्र भी शामिल थे। इस दौरान करीब 2,500 छात्र व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी से संवाद में भाग लेने के लिए चुने गए थे, जिनमें उत्तराखंड के भी छात्र थे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि लीडर बनने के लिए टीम वर्क की अहमियत को समझना जरूरी है। उन्होंने बताया कि एक सच्चा लीडर अपने साथियों का ध्यान रखता है, समय पर काम करता है और खुद से शुरुआत करता है। पीएम मोदी ने छात्रों को यह भी सिखाया कि कठिनाइयों का सामना करना और खुद को चुनौती देना, सफलता की ओर पहला कदम होता है।
प्रधानमंत्री ने छात्रों से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आत्मविश्वास बनाए रखने, समय का सही इस्तेमाल करने और मानसिक शांति को बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अगर पिछले साल 30 अंक मिले थे, तो इस बार 35 लाने की कोशिश करें। खुद से मुकाबला करना ही सफलता की कुंजी है।”
मसूरी के महात्मा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों ने पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ को सुना, जहां नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को समय प्रबंधन, योग और ध्यान के महत्व के बारे में बताया।
यह वार्षिक कार्यक्रम छात्रों को मानसिक शांति, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित करता है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को यह समझाया कि किस तरह सही मानसिकता और सही तैयारी से वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।



Subscribe Our Channel











