हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी आज, 17500 करोड़ की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

464
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार हल्द्वानी (Narendra Modi in Haldwani) आ रहे हैं। वह यहां एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सभा करेंगे। अगले कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए उनकी यह रैली (Narendra Modi in Haldwani) काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान पीएम (Narendra Modi in Haldwani) 17500 करोड़ रुपये की 23 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम के आगमन की तैयारियों को भव्य रूप देने के लिए बुधवार रात तक मंत्री, अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी जुटे रहे। हल्द्वानी में पीएम दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और करीब ढाई बजे तक रहेंगे। जनसभा (Narendra Modi in Haldwani) में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम : कुल लागत 3420 करोड़
  • नगीना से काशीपुर तक 99 किमी सड़क चौड़ीकरण। लागत 2536 करोड़।
  • आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत च्युरानी से ऐंकोली तक 32 किमी चौड़ीकरण। लागत 284 करोड़।
  • आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत बिलखेत से चम्पावत के बीच 29 किमी चौड़ीकरण। लागत 267 करोड़।
  • आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत तिलन से च्युरानी तक 28 किमी चौड़ीकरण। लागत 233 करोड़।
  • सुरिनगाड़ में पांच मेगावाट की विद्युत परियोजना। लागत 50 करोड़।
  • रामनगर और नैनीताल में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी प्लांट। लागत 50 करोड़।
इनका शिलान्यास करेंगे पीएम : 14127 करोड़
  • लखवाड़ बहुद्ेश्यीय परियोजना। जिससे बिजली उत्पादन और सिंचाई को पानी भी मिलेगा। लागत 5747 करोड़।
  • 85.30 किमी लंबे मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन निर्माण। लागत 4002 करोड़।
  • प्रदेश के 13 जिलों मेंं जल जीवन मिशन के तहत 1250 करोड़ रुपये के काम।
  • 627 करोड़ की लागत से छोटी-बड़ी 133 सड़कों का डामरीकरण। कुल लंबाई 1157 करोड़।
  • ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एम्स का सैटेलाइट सेंटर। लागत 500 करोड़।
  • पिथौरागढ़ में जग जीवन राम मेडिकल कालेज का निर्माण। लागत 455 करोड़।
  • 450 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के जरिये 151 पुलों का निर्माण किया जाएगा।
  • जलापूर्ति योजना के तहत हरिद्वार और नैनीताल जिले में 1.20 लाख घरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति। लागत 205 करोड़।
  • नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर में 199 करोड़ से एसटीपी का निर्माण होगा। ताकि नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
  • एनएच 109 में सड़क संपर्क बढ़ाने पर 177 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नेपाल बार्डर से सटा हाइवे होने से सामरिक महत्व भी।
  • पीएम आवास योजना के तहत काशीपुर के कनकपुर और सितारगंज के उकरौली में 171 करोड़ रुपये से 2424 आवास तैयार होंगे।
  • नैनीताल जिले में 78 करोड़ की लागत से सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट का निर्माण।
  • सितारगंज में 66 करोड़ की लागत से प्लास्टिक औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा। जिसमें बाद में 250 करोड़ निवेश के साथ 2500 लोगों को रोजगार का लक्ष्य भी रखा गया है।
  • 58 करोड़ की लागत से मदकोटा से हल्द्वानी तक 22 किमी हाइवे को चौड़ा किया जाएगा।
  • किच्छा से पंतनगर के बीच 18 किमी लंबे हाइवे का निर्माण 54 करोड़।
  • खटीमा बाइपास पर आठ किमी लंबी टू लेन सड़क का निर्माण। लागत 53 करोड़।
  • कृषि उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए काशीपुर में एरोमा पार्क का निर्माण। लागत 35 करोड़।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।