ऊधमसिंह नगर में अवैध खनन करा रही थी पूरी पुलिस चौकी, इंचार्ज सहित 10 पुलिसकर्मी निलंबित। कई लाइनहाजिर

327
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

ऊधमसिंहनगर जिले में पुलिस और सियासी संरक्षण में अवैध खनन का खेल आम ही चुका है। कई बार बड़े खुलासे और उस पर कार्रवाई के बाद भी संलिप्तता थम नहीं पा रही है। रविवार को ऐसे ही मामले में ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला सहित चौकी में तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं खटीमा के मझोला चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि बाजपुर और खटीमा में होने वाले खनन कार्यों पर फिलहाल शासन ने रोक लगा रखी है। बावजूद इसके इन दोनों क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार चल रहा था।
एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि पुलिस की मिलीभगत से ही खनन माफिया इन दोनों क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन कर रहे हैं। उधर आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है|