हल्द्वानी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पार्टी हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुला लिया है। सीएम बुधवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम रावत को विधानसभा चुनाव की रणनीति और उनके उपचुनाव लड़ने वर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
रामनगर में हुए तीन दिवसीय बीजेपी के चिंतन शिविर में प्रदेश और केंद्रीय स्तर के बड़े नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया था। वहीं, इस आयोजन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत को दिल्ली बुलाया जाना राजनीतिक पंडितों को किसी सियासी हलचल का संकेत दे रहा है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











