न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण (UP Fifth Phase Polling) का मतदान शुरू हो चुका है। आज 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अमेठी के राजा डॉ. संजय सिंह और प्रतापगढ़ के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 692 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान (UP Fifth Phase Polling) की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक होगा।
इन जिलों में हो रहा मतदान (UP Fifth Phase Polling)
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण (UP Fifth Phase Polling) के लिए आज अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में मतदान (UP Fifth Phase Polling) हो रहा है।
ये बड़े चेहरों पर आज लगा दांव
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से
- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से
- अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ से
- कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ रामपुर खास से
- अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी सदर से
- यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से
- मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पश्चिम से
- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज दक्षिण से
- राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से
- भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर सीट से
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।