अब उत्तराखंड में भी निजी लैब में कोरोना जांच का शुल्क कम करने की तैयारी, यह होंगे नए रेट

220
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

कोरोना संक्रमण की निजी लैब में जांच कराने पर पढ़ रही अधिक शुल्क की मार से जल्द निजात मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में भी उत्तर प्रदेश सरकार की राह पर चलते हुए जांच दरें कम करने का फैसला लिया है। इसमें आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट दोनों के जांच दरों में राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में कोरोना जांच के लिए आरटी पीसीआर का टेस्ट अगर निजी लैब में कराते हैं तो करीब 26 सौ रुपए का शुल्क अदा करना पड़ता है, इसके अलावा एंटीजन टेस्ट 1050 रुपए का किया जा रहा है। लगभग यही दरें उत्तर प्रदेश में भी थीं मगर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए इन दोनों को पिछले महीने कम कर दिया, वहां पर आरटी पीसीआर की जांच 16 सौ रुपए और एंटीजन टेस्ट की दर ₹750 निर्धारित कर दी है। इसी को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार भी अपने यहां के लोगों के लिए यह राहत देने जा रही है, जल्दी इसकी घोषणा किए जाने की तैयारी है। नई घोषणा में निजी लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए 16 सौ रुपए और एंटीजन टेस्ट के लिए ₹750 चुकाने होंगे।