Corona news : क्वारंटाइन सेंटर का गंदा शौचालय जब भाजपा सांसद को खुद ही करना पड़ा साफ, हो गया वीडियो वायरल

328
खबर शेयर करें -

 

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा क्वारंटाइन सेंटर के शौचालय की अपने हाथों से सफाई कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सादगी पसंद मिश्रा पहले भी शौचालय की सफाई कर चुके हैं। कोरोना की पहली लहर के दौरान उन्होंने खुद मास्क बनाकर लोगों को बांटे थे। पिछले साल लाकडाउन के दौरान तकरीबन एक माह तक केवल नमक- रोटी खाकर लोगों से घर में रहने की अपील भी उन्होंने की थी।

जिले के मऊगंज जनपद में कुंजबिहारी क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने मिश्रा पहुंचे थे तभी उनकी नजर शौचालय की गंदगी पर पड़ी। सांसद हाथों में दस्ताने पहनकर उसे खुद ही साफ करने लगे। इसका वीडियो वायरल हो गया। 2018 में उन्होंने जिले के कई जनपदों में दौरे के वक्त कई स्थानों पर शौचालयों की साफ-सफाई की थी। कई बार उनके स्वच्छता संबंधी अभियान को लेकर खूब तारीफ हो चुकी है। सांसद कोरोना संक्रमित मरीजों का घर के बाहर से हाल-चाल लेते भी देखे गए हैं।