देहरादून। भारतीय महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में सफर भले ही आज खत्म हो गया है, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन के दम पर पूरे देश के साथ विरोधी टीमों की भी खूब वाहवाही लूटी। टीम के इसी प्रदर्शन के दम पर आज हर तरफ सभी खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है, खास कर हरिद्वार की रहने वाली वंदना कटारिया की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाडी हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया के प्रदर्शन की तारीफ की। वंदना के घर परिवार और हरिद्वार जिले के साथ ही समूचे उत्तराखंड में खुशी की लहर है |
वंदना कटारिया अपनी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं। उन्होंने ओलंपिक में उस समय अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया, जब टीम लगातार तीन मैच हार चुकी थी और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो गई थी। ऐसी स्थिति में उन्होंने लगातार दो मैच में टीम को अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत जीत दिलाई। इसमें एक मैच में उन्होंने हैट्रिक भी लगाई थी। इसके बाद से ही इंटरनेट मीडिया पर वंदना को बधाइयां देने वालों की संख्या लगातार बढ रही है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंदना की तारीफ की और कहा कि उनकी जैसे खिलाड़ी की बदौलत ही भारत की पहचान दुनिया में कायम हुई है। इस पर वंदना की मां सोरण देवी, भाई पंकज, शेखर, लाखन ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है | देश की बेटी ने उनके साथ-साथ देश का मान बढ़ाया है | मां ने कहा कि आज अगर वंदना के पिता जीवित होते तो उनकी खुशी का ठिकाना न होता |
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी खिलाडियों से बातचीत की पहल और सभी की हौसला अफजाई हुई है।