बरेली। फीस जमा ना होने के कारण बरेली के कुछ स्कूलों ने छात्रों को पास तो कर दिया है। मगर उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ना ही इन छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़ा जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने फीस का दबाव ना बनाने का आदेश जारी किया था। कुछ निजी स्कूलों ने अभिभावकों पर दबाव बनाने का नया तरीका निकाल लिया है। यह स्कूल शासनादेश का पालन करते हुए बच्चों को पास तो कर रहे हैं मगर अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन के कारण अभी अभिभावक इन स्कूलों में टीसी लेने भी नहीं जा पाएंगे और यदि टीसी मिल भी गई तो दूसरे स्कूल में आसानी से प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला शुल्क समिति के अभिभावक सदस्य अंकुर सक्सेना ने कहा कि अगर कोई भी स्कूल ऐसा करता है तो जिला समिति उसको नोटिस जारी करेगी। शासनादेश को मजाक समझना सही नहीं है। डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने भी स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की बात कही है।
बरेली के निजी स्कूल संचालक सुधर जाएं, फीस वसूलने के नए तरीके न निकालें
Sorry, there was a YouTube error.