स्वर्ण मंदिर में कटी राहुल गांधी की जेब! अकाली दल और कांग्रेस में शुरू हुई ‘जंग’

342
# ED summons Rahul Gandhi again
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया है कि 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जेब अमृतसर में हरमंदिर साहिब में कटी थी। इसके बाद से ही इसे लेकर अकाली दल और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है।

हरसिमरत ने ट्वीट किया कि श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू या सुखजिंदर रंधावा? इन तीनों को ही जेड सिक्योरिटी ने राहुल गांधी के करीब जाने की परमिशन दी थी। कहीं बेअदबी की घटना के बाद यह फिर से हमारे सबसे पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है।

इसके जवाब में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरसिमरत पर पलटवार किया। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है। चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जिम्मेदारी और परिपक्वता दिखानी चाहिए। हां, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले कानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा जरूर है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।