उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से मैदानी इलाकों में बारिश और हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम की यह स्थिति पर्यटकों और किसानों के लिए फायदेमंद है, लेकिन आम जनता के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ा रही है।
मौसम विभाग ने अगले दिन के लिए भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए टिहरी और पिथौरागढ़ जिलों में 24 जनवरी, शनिवार को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया गया है।
टिहरी जिले में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उठाया गया है।
पिथौरागढ़ जिले में जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने भी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की और पर्यटकों से अपील की कि वे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें।
जिलाधिकारी सभी नागरिकों से प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं।



Subscribe Our Channel










