रामनगर : किसानों का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। अभी तक ऊधमसिंह नगर तक सीमित यह आंदोलन अब नैनीताल जिले में भी प्रवेश कर गया है। रामनगर में शुक्रवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को किसानों ने कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर काले झंडे दिखाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए। इससे मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल भगत को प्रदर्शनकारियों के बीच से सुरक्षित निकाला।
भगत बेलपोखरा में सड़क का शिलान्यास करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले थे। अभी जैसे ही बैलपोखरा में भगत का काफिला पहुंचा कि अचानक आंदोलनकारी किसान नारेबाजी करने लगे। काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार रोक ली। गुस्साए किसानों ने कहा कि अगर कृषि कानून तुरंत वापस नहीं हुए तो विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल उनकी कार को किसानों के बीच से निकाला। इसके बाद भगत अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।