यूपी में रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, इस वजह से इतने रुपये बढ़ा किराया

1344
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी में रोडवेज बसों का किराया बढ़ गया है (Roadways buses fare became hike in UP)। यह किराया एक अप्रैल से टोल प्लाजा का टैक्स बढ़ने के कारण बढ़ाया गया है (UP Roadways buses fare)। अब यात्रियों को साधारण बस में सफर करने के लिए पहले से दस रुपये तक अधिक किराया चुकाने होंगे। सबसे अधिक टोल वाले रूट पर सर्वाधिक किराया बढ़ा है।

कैसरबाग से गोरखपुर जाने पर अब 344 रुपये के बजाय 354 रुपये देना होगा। सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा बलरामपुर आदि के किराए (UP Roadways buses fare) में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बहराइच के लिए साधारण बस का किराया दो रुपये बढ़ा है। आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे होकर जाने वाली एसी बसों के किराए एक से दो रुपये बढ़े हैं। आलमबाग से आगरा का वॉल्वो का जो किराया 956 रुपये था, वह 957 रुपये हो गया है। इसी प्रकार दिल्ली का किराया 1386 से बढ़कर 1388 रुपये हो गया है।

वहीं, लखनऊ से प्रयागराज जाने वालीं बसें डायवर्ट होकर जा रही है तो इस डायवर्जन के कारण इस रूट के यात्रियों का किराया बढ़ गया है। चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि फाफामऊ पुल की रिपेयरिंग होने के कारण अब बसें नवाबगंज, झूंसी व सहसों होकर प्रयागराज आ-जा रही हैं। इससे साधारण बस का जो किराया 249 रुपये था वह 285 रुपये हो गया है। वहीं एसी बस का जो किराया 375 रुपये था, वह 425 रुपये हो गया है।

लखनऊ कैसरबाग से साधारण बस का किराया रुपये में (UP Roadways buses fare)
कहां तक ——- पहले ——- अब
गोरखपुर ——- 344 ——- 354
अयोध्या ——- 166 ——- 171
बलरामपुर ——- 188 ——- 189
बहराइच ——- 157 ——- 159
गोंडा ——- 144 ——- 145
सीतापुर ——- 107 ——- 108
लखीमपुर ——- 160 ——- 161

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।