न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।
उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के काठगोदाम शाखा अध्यक्ष आनंद बिष्ट जी के नेतृत्व में विशेष श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन द्वारा ड्यूटी ना भेजे जाने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया, कर्मचारियो ने डिपो में तैनात वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाया, कर्मचारियो का कहना है कि विशेष श्रेणी के कर्मचारी 2006 से विभाग में सेवा दे रहे है। जबकि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा नियम को ताक में रखकर संविदा कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजा जा रहा है,जबकि हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा 2019 के आदेश में विशेष श्रेणी के कर्मचारियो को संविदा कर्मचारियों से ऊपर माना है, कर्मचारियो ने डिपो में ही सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम का घेराव किया गया।
सहायक महा प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कल से वरिष्ठता के आधार पर सभी विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा, कर्मचारियों द्वारा बताया गया एक तो 4 महीने से वेतन नही मिला है,ऊपर से ड्यूटी पर नही भेज कर मनमानी की जा रही है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में कैलाश कांडपाल, संदीप बिष्ट, दीपक कश्यप, दीपक कुमार, बृजेश सिंह, संदीप बिष्ट ,कमल बिष्ट ,राज कश्यप ,पुष्कर नेगी,रोहित मिश्रा,
गुरविंदर सिंह ,अजमेर सिंह, जगबीर सिंह, नीरज मेहता, पूरन राम, हेमंत मेहरा ,कमल सनवाल,सोना राम,शशिकांत गौतम,किशोरी लाल,सीमाम अहमद,गोपाल आर्या,अजय श्रीवास्तव, आदि विशेष श्रेणी के चालक -परिचालक उपस्थित रहे,।