निर्वाचन आयोग की ड्यूटी में लगे STT मजिस्ट्रेट के साथ लूट, कनपटी पर तमंचा सटाकर बदमाशों ने की वारदात

254
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में लगे STT मजिस्ट्रेट के साथ लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनकी अंगूठी और नगदी लूट कर फरार हो गए। STT मजिस्ट्रेट ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह वारदात सितारगंज में चोरगलिया बॉर्डर की है।

काशीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता अनूप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी ड्यूटी चोरगलिया बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के लिए लगी है। 23 जनवरी की शाम को वह ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में चीकाघाट नदी के पुल पर नन्दलाल उर्फ संजू सरकार, कृष्ण सरकार, राकेश बाला, महेश बाला, प्रभास कुमार, अरविंद ने मारपीट की और बैग से चुनाव सम्बन्धी कागजात, प्रपत्र, रिपोर्ट बुकलेट निकालकर फाड़कर फेंक दी।

यही नहीं कनपटी पर तमंचा लगाकर पांच हजार की नगदी तथा दो सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।