वाराणसी में मिला उत्तराखंड निवासी बैंक मैनेजर का सड़ा-गला शव, पढ़िये यह है मामला

455
खबर शेयर करें -

 

वाराणसी : कैंट थानांतर्गत अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन कॉलोनी में एक मकान में मंगलवार रात उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, महावीर मंदिर शाखा के चीफ मैनेजर संदीप महाजन का शव मिला। लाश सडऩे से फैली दुर्गंध के बाद मकान के किराएदारों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर औंधे मुंह फर्श पर संदीप का शव पड़ा मिला। आसपास दवाएं बिखरी थीं और दवा की एक पर्ची भी थी। एक किराएदार ने बताया कि शनिवार के बाद से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित आवास विकास कालोनी निवासी संदीप शिवपुर निवासी धीरज ङ्क्षसह के टैगोर टाउन स्थित मकान में किराए पर रहते थे। दिल का मरीज होने के कारण उन्हें स्टेंट लगाया गया था। उनकी पत्नी व बच्चे दिल्ली में रहते हैं। देहरादून में रहने वाले उनके छोटे भाई नवीन महाजन को पुलिस ने फोन से घटना की सूचना दी। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। भाई ने बताया कि संदीप करीब छह साल से बैंक में कार्यरत थे। वह पहले दिल्ली स्थित कार्यालय में थे। छह महीने पहले उनका तबादला वाराणसी में हुआ। वह चीफ मैनेजर ऑडिट के पद पर थे। बैंक अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को वह कार्यालय आए थे। हालांकि कुछ समय से वह वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।