सल्ट उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कराया नामांकन, तो प्रदेशाध्यक्ष ने कर दिया यह एलान

205
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश जीना ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। कौशिक ने कहा सल्ट में भाजपा की एकतरफा जीत होने जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह को सौंपा। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जीना के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सल्ट सीट के प्रभारी एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा समेत कई पार्टी के दिग्गज मौजूद रहे। नामांकन के उपरांत कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजित सभा में मदन कौशिक ने कहा सल्ट सीट पर भाजपा की एकतरफा जीत होने जा रही है। कांग्रेस को तो मजबूरी में प्रत्याशी खड़ा करना पड़ा है। कांग्रेस भी जानती है कि इस सीट पर चुनाव जीतना बहुत मुश्किल है। क्योंकि स्वर्गीय सुरेंद्र जीना ने अपने व्यवहार और काम के दम पर क्षेत्र में ऐसी अमिट छाप छोड़ रखी है कि आज भी लोग उनको नहीं भूल सके हैं। जनता उनके भाई महेश जीना को विधायक बनाकर स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।