न्यूज जंक्शन 24, रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में एक युवक ने अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लगी महिला के बाल काट दिए। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में एक महिला अपने इलाज के लिए अस्पताल आई थी। महिला डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्ची की लाइन में खड़ी हो गई, लेकिन इसी महिला के पीछे लाइन में ही खड़े एक युवक ने महिला के बाल काट दिए। यह देख मौके पर मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए।
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 354 अभियोग के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसएसआइ प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उन्होंने बताया कि युवक रामनगर के टांडा क्षेत्र का रहने वाला है।



Subscribe Our Channel











