उत्तराखंड में नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है और इसी कड़ी में सल्ट पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। अल्मोड़ा जिले के मचूला क्षेत्र के पास डडोली बैंड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 9.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
सल्ट पुलिस ने इस ऑपरेशन को एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों के तहत चलाया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सोम सिंह को रोका, जो पिट्ठू बैग में गांजा लेकर जा रहा था। बैग की जांच करने पर उसमें 9.935 किलोग्राम गांजा पाया गया। तस्कर सोम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मथुरा निवासी इमरान के कहने पर शंकरपुर से गांजा भरकर ला रहा था। उसे इसके बदले पैसे मिलने थे। गिरफ्तार आरोपी सोम सिंह, जो कि मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र का निवासी है, की उम्र 31 वर्ष है। पुलिस द्वारा बरामद गांजे की कुल कीमत 2,48,375 रुपये है।
गिरफ्तारी करने वाली सल्ट पुलिस टीम में एसआई धरम सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कांस्टेबल विपिन पांथरी और हेमन्त मनराल शामिल थे।