नैनीताल, मुक्तेश्वर में सुबह से हो रही बर्फबारी, हर तरफ दिख रही बर्फ की सफेद चादर

365
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। उत्तराखंड का मौसम आज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने यहां 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से ही राज्य के कई स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही है। वहीं, नैनीताल समेत ऊंचे पर्वतीय स्थानों पर सुबह से ही हिमपात हो रहा है। नैनीताल के निचले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है, जो इस सीजन का दूसरा हिमपात है। इससे शहर के मालरोड, पंत पार्क में सफेद चादर से ढका नजर आ रहा है।

कुमाऊं के अन्य स्थानों पर भी खूब बर्फ गिर रही है। मुक्तेश्वर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, रानीखेत भी बर्फीली हवा और सफेद चादर से घिरा हुआ है। इस बर्फबारी से जहां पर्यटकों में खुशी का माहौल है और वे इसका लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के लिए ये मुसीबत लेकर आया है। कड़ाके की ठंड में घर में दुबकने को मजबूर हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।