पिथौरागढ़ : एक घर से निकलीं इतनी लाशें कि पूरे गांव में फैल गई सनसनी, जानिए क्या है मामला

247
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। गुरुवार सुबह आई एक खबर ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। पुलिस तक सूचना पहुंची तो वह मौके पर पहुंच गई। यहां एक ही घर के तीन लागों की मौत हो गई है। एक युवक फंदे से लटक रहा था तो अंदर कमरें दो और लाशें पड़ी हुई थीं, जो उसकी पत्नी और बेटी की थी।

यह भी पढ़ें : शौचालय के टैंक में डूब गया मासूम, परिजनों को पता भी न चला, देर शाम मिली लाश

मामला जिले के तहसील बेरीनाग के चचरेत गांव का है। चचरेत गांव 26 वर्षीय चंचल महरा अपनी पत्नी 22 वर्षीय सरिता और दाे साल की बेटी गीतांजलि के साथ रह रहा था। गुरुवार को चंचल घर के अंदर ही ही फंदे से लटकता मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर उसने चंचल को फंदे से नीचे उतारा, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं अंदर तलाशी लेने पर कमरे में उसकी पत्नी सरिता और बेटी गीतांजलि बेड पर लेटी मिली। दोनों की भी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। मामला पारिवारिक विवाद का माना जा रहा है।