आपदा प्रशिक्षण पूरा कर पास आउट हुए पुलिस के इतने जवान, इस काम में हुए दक्ष

232
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के जवानों को एसडीआरएफ ने आपदा प्रशिक्षण दिया है। नौ माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन जवानों को उत्तराखंड पुलिस में शामिल किया जाएगा। रविवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यालय में पहली बार नागरिक पुलिस के 171 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जवानों को आपदा रेस्क्यू कार्यों के लिए भी दक्ष किया गया है।

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन सभी जवानों को उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ आदि मौजूद रहे।