न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly ) ने बयान जारी किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मिलकर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों को कप्तान बनाने का फैसला किया है।
गांगुली (Saurav Ganguly) ने यह भी बताया कि उन्होंने और मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली से बात भी की थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली को सीमित ओवरों में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया। गांगुली ने कहा, ‘यह फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया था। दरअसल, बीसीसीआई ने विराट से अनुरोध किया था कि वह टी-20 की कप्तानी न छोडे़ं लेकिन वह राजी नहीं हुए। इसके बाद चयनकर्ताओं को लगा कि वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं है।’
गांगुली (Saurav Ganguly) ने आगे कहा, ‘तो, यह फैसला लिया गया कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे और रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे। मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर उनसे बात की और मुख्य चयनकर्ता ने भी कोहली से बात की है।’
बीसीसीआई अध्यक्ष (Saurav Ganguly) ने आगे कहा, ‘हमें रोहित शर्मा की कप्तानी की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई को इस बात का पूरा यकीन है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली का सीमित ओवरों में बतौर कप्तान योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।’
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली और 3-0 से सीरीज जीती। अब जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी और तब रोहित इस प्रारूप की कप्तानी भी करेंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Subscribe Our Channel











