देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो गई है। इसीलिए जहां राज्य में एक बार फिर मास्क और सेनेटाइजेशन को अनिवार्य कर दिया है वहीं पांच राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति की यहां पहले जांच होगी। राजधानी में तो महाराष्ट्र से लौटे कई लोगों को क्वारनटाइन किया गया है।
कोरोना में बीच मे आई कमी को देखते हुए लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दी। इसी का नतीजा रहा कि महाराष्ट्र में एक बार कोरोना ने पैर पसार दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार को कई इलाकों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। केस बढ़ते ही केंद्र सरकार ने भी राज्यों से सख्ती बरतने के निर्देश जारी कर दिए। इसी क्रम में अब उत्तराखंड सरकार सख्ती बढ़ाने जा रही है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आने वालों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए और बॉर्डर चेकपोस्ट पर सख्ती बड़ा दी। आज 34 लोगों की जांच की गई, राहत की बात यह रही कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। बाबजूद इनको साथ दिन क्वारनटाइन रहने के आदेश दिए हैं। इसको देखते हुए अब ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी सख्ती बढ़ने की संभावना पैदा हो गई है।