हल्द्वानी में किसान की मौत पर सख्त एक्शन, एसओ समेत दरोगा सस्पेंड, कई लाइन हाजिर

8
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर/ऊधमसिंहनगर। कोतवाली आईटीआई क्षेत्र के पैगा गांव में हुए आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने सख्त कार्रवाई की है। मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह के मामले में गंभीर उदासीनता बरतने पर दो पुलिस उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ना०पु० कुन्दन सिंह रौतेला एवं उपनिरीक्षक ना०पु० प्रकाश बिष्ट को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को मूल नियम-53 के अंतर्गत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा तथा उन्हें पुलिस लाइन्स में रहना अनिवार्य होगा।

मामले की निष्पक्ष एवं गहन प्रारंभिक जांच के लिए एसपी क्राइम एवं टीआरजी, ऊधमसिंहनगर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें तय समय सीमा में विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में तैनात कुल 10 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सभी को पुलिस लाइन्स, रुद्रपुर में तत्काल आमद करने के निर्देश दिए गए हैं।

लाइन हाजिर किए गए कर्मियों में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने दो टूक कहा है कि पुलिस कार्यप्रणाली में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।