बहेड़ी से लालकुआं पहुंची नशे के इंजेक्शनों की खेप, पुलिस ने फेल किया प्लान

216
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लाल कुआं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने नशे के 61 इंजेक्शन के साथ नशे के सौदागर को रंगे हाथ.दबोचा।
गुरुवार को कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीआईपी गेट घोड़ानाला के पास छापेमारी कर एक युवक को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 61 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र गंगवाल पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी पश्चिमी राजीव नगर वीआईपी गेट घोड़ानाला बिंदुखत्ता बताया। आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर यहां बिंदुखत्ता व लालकुआं में सप्लाई करता है।
इस दौरान कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है उन्होंने कहा नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार , कांस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।