भगवान आशुतोष के प्रमुख द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।
ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पूजा के दौरान, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में इस तिथि का निर्धारण किया गया। आचार्य द्वारा पंचांग गणना के बाद मंदिर के कपाट खुलने का समय तय किया गया।
पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग ने बताया कि सुबह छह बजे से पूजा शुरू हुई, जिसमें बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित किया गया। इसके बाद आरती की गई और रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाने की तिथि की घोषणा की गई।
Sorry, there was a YouTube error.



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










