न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर यह बारिश आफत के रूप में बरस रही है। कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
बीती रात भी चारों धामों में जोरदार बारिश हुई, जिससे आज सुबह यमुनोत्री राजमार्ग पर खनेड़ा पुल के पास पूरी चट्टान ही दरक गई। इससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है। इससे यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस गए। हालांकि प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद अब मलबा हटवाकर हाईवे को आवाजाही लायक बना दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे से मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।
जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग भी बंद
वहीं, पिथौरागढ़ में जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग भी दरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से वाहन फसे हैं। बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।