युवती का अपहरण करने वाला निकला दो बच्चों का बाप, कोतवाली पहुंची पत्नी ने खोलीं चौकाने वाली परतें।

194
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

शनिवार को कोतवाली के निकट से फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी युवक ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर अपने बसे बसाए घर को भी आग लगा दी। बताते चलें कि लालकुआं की युवती के अपहरण कांड के आरोपी का विगत 15 साल पहले बिन्दुखत्ता निवासी महिला के साथ भी विवाह हो चुका है। उसके दो मासूम बच्चे भी हैं, परंतु शादी के 15 साल बाद लालकुआं की एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके अपहरण को अंजाम देने वाले युवक ने अपने भरे पूरे परिवार को भी जिंदगी के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया। विगत शनिवार कोतवाली के निकट से ही हुए युवती के अपहरण कांड के आरोप में गिरफ्तार हुए युवक की पत्नी ने बच्चों सहित कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह बिंदुखत्ता की निवासी है तथा विगत 15 साल पहले आरोपी युवक सोनू निवासी डीडीहाट से उसका विवाह हुआ था। इस दौरान उसके दो पुत्र हैं जिनकी उम्र 13 वर्ष एवं 12 वर्ष है, उसने बताया कि उसका पति 2 साल पहले हल्दुचौड़ स्थित चाउमीन मोमो की दुकान चलाता था। परंतु विगत एक दो महीने से मुझ पर बदचलन का लांछन लगाते हुए तलाक मांग रहा था और आज स्वयं एक लड़की को अपहरण करने के आरोप में सलाखों के पीछे है।