हिमालय से प्रेत-आत्मा की भ्रांतियों को दूर करेगी फ़िल्म ‘गोला’, कुमाऊं में यहां-यहां होगी शूटिंग। पढ़िये शानदार पहल

255
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट मीडिया के बैनर तले बन रही हॉरर फिल्म “गोला” भूत-प्रेत के अंध-विश्वास को दूर करेगी। इस फ़िल्म की शूटिंग कुमाऊं में होगी।
फिल्म के लेखक निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि हिमालय की वादियों में प्रेत आत्मा को लेकर जनमानस में जो अंधविश्वास भिन्न-भिन्न भ्रांतियां है, उसको कैसे हम दूर करें इस विषय पर हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 9 साल से 15 साल के 25 बच्चों के अलावा 10 अन्य पात्र होंगे। व्यापारी नेता घनश्याम वर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे इसके अलावा पंजाब दिल्ली लखनऊ देहरादून आदि से फिल्मों में रोल करने के लिए बच्चे आ रहे हैं। लगभग दो दर्जन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया।
इसमें मुख्य रूप से मनीष भट्ट, वंशिका वरियाल, पूनम, संजय सिंह, इनोसेंट नेलसन, सोनाली आर्य, मधु बोरा, अनुज टम्टा, कविता दानू, यशोदा, रजविंदर कौर, लता पंत, आकाश जोशी, जया परिहार, नंदनी टम्टा, सूर्या वर्मा, आदि दर्जनों कलाकार थे। सह निर्माता घनश्याम वर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, अमृतपुर दमुआढुंगा आदी लोकेशन में की जाएगी। कलाकारों की चयन प्रक्रिया अभी जारी है।