उत्तराखंड में यहां होगी फ़िल्म जर्सी की शूटिंग, शाहिद कपूर और मृणाल होंगे प्रमुख किरदार। जानिए कब से शूटिंग

244
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

बड़े बेनर पर तैयार हो रही फ़िल्म जर्सी की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। इसके लिए देहरादून और मंसूरी के स्थानों को चयनित किया गया है। इसमें मुख्य किरदार अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर का है।
30 सितम्बर से शुरू होने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग में शाहिद कपूर क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आएंगे। पंकज कपूर शाहिद कपूर के कोच बने हैं। उत्तराखंड में तैयार होने वाली इस फ़िल्म के अभी कलाकारों के जल्द यहां पहुंचने की सूचना है। उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। उसके बाद ही शूटिंग की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले शाहिद कपूर ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ फ़िल्म में यहां शूटिंग करने आये थे।