कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट सुनते ही युवक हुआ बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

183
खबर शेयर करें -

जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर जिले के तपकरा कस्बे में रविवार सुबह कोरोना टेस्ट कराने आए एक युवक को जैसे ही पता चला कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह अस्पताल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे ऑक्सीजन के सहारे कोविड केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

फरसाबहार विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.टोप्पो ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 1० बजे तपकरा निवासी एक युवक कोरोना टेस्ट कराने सीएचसी अस्पताल आया था। टेस्ट के बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी, तो युवक अचानक अस्पताल में ही बेहोश हो गया। उसे तपकरा स्थित कोविड केयर आईटीआई ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत गई।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।