रोडवेज कर्मचारियों का पारा चढ़ा, कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों ने किया इस तरह विरोध…

439
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी संगठन की नैनीताल परिक्षेत्र (कुमाऊँ) मंडल की बैठक हल्द्वानी बस स्टेशन में यूनियन के कैम्प कार्यालय में संपन्न हुई। कर्मचारियों ने वेतन सहित कई मांगों को लेकर यूनियन के सदस्यों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान नैनीताल परिक्षेत्र के सभी डिपो में चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया।

बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए 6 मार्च को रुद्रपर डिपो,7 मार्च को काशीपुर डिपो, 8 मार्च को हल्द्वानी डिपो, 9 मार्च को रामनगर डिपो, 12 मार्च को रानीखेत /अल्मोड़ा डिपो, 13 को काठगोदाम डिपो/प्रशासनिक शाखा काठगोदाम,14 मार्च को भवाली, जबकि मंडल इकाई के चुनाब की तिथि होली के बाद घोषित की जायेगी। सभी मांगों पर मंथन करते हुऐ इन मांगों से प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने व महामंत्री को अवगत कराया गया।

1-होली से पूर्व 2 माह का वेतन दिया जाय,
2–ई टिकटिंग मशीनो की कमी को दूर किया जाए।
3-पूर्व की तरह से डीजल की व्यवस्था डिपो से ही कि जाए।
4–रुद्रपुर में कार्यशाला व डिपो के पुननिर्माण को यथाशीघ्र पुरा किया जाए।
5-अन्य विभागों की तरह परिवहन निगम में गोल्डल कार्ड दिये जाये।
6-निगम बोर्ड की बैठक आयोजित कर निगम की बसों का किराया बढ़ाया जाए।
7–एसीपी कटौती को तत्काल रोका जाय,8-नैनीताल परिक्षेत्र में मंडलीय महाप्रबंधक संचालन व तकनीकी दोनों पदों को शीघ्र भरा जाय,
9–परिवहन निगम में बस बेड़ा बढ़ाया जाय,10–विशेष श्रेणी/संविदा /मृतक आश्रितों कर्मचारियो को नियमित किया जाय,
11–कुमाऊँ मंडल के सभी डिपो में बुकिंग क्लर्क व कार्यालय सहायक के पदों को यथा शीघ्र भरा जाए।

इस मौके पर नैनीताल मंडल के रुद्रपर, रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रानीखेत, अल्मोड़ा डिपो के पदाधिकारियो ने भाग लिया।

इस मौके पर उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रांतीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरुवेल सिंह क्षेत्रीय मंत्री हरीश जोशी, जलील अहमद, अनिल कुमार, मनोज भट्ट, रामप्रकाश यादव, नवीन लोहनी, प्रदीप शर्मा, मंनिदर सिंह, सुरेंद्र यादव, अनिल ठाकुर, दिनेश दुम्का, कैलाश कांडपाल, राजवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, दिनेश जोशी, जावेद अली, राकेश राठौर, ब्रजेश सिंह, मिंदर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकरियो ने शिरकत की।