मथुरा में चलती बस को बदमाशों ने किया हाइजैक, फिर कर डाली यह वारदात, सहमे यात्री

364
खबर शेयर करें -

मथुरा। जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात बदमादशों ने राह चलते लूट की बड़ी वारदता को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने एक प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया और फिर चलती बस में हथियारों के बल पर सवारियों से लूटपाट कर डाली। इसके बाद बस रुकवाकर फरार हो गए।

लूट की यह वारदात थाना सुरीर क्षेत्र में हुई। बस दिल्ली से हमीरपुर जा रही थी। रात करीब एक बजे बीच रास्ते छह बदमाश सवारी बनकर चढ़े थे। जब बस यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 88 के पास पहुंची तो बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों को डरा-धमकाकर बस हाईजैक कर ली फिर अाधा किलोमीटर तक चलती बस में ही सवारियों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। जब बदमाश बस से उतरकर फरार हो गए तो बस चालक ने पुलिस को सूचना दी।

बस लूट की जानकारी मिलने पर आईजी नवीन अरोड़ा, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर पहुंच गए। बस को यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल पर लाया गया है। डरी-सहमी सवारियों से पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगाी हैं।