उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय तापमान में तेज गिरावट दर्ज हो सकती है, साथ ही कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। दिन में हल्की धूप जरूर निकलेगी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ठंड को और तीखा कर देगी।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड अपने चरम पर है, जहां तापमान माइनस 12 डिग्री तक पहुँच चुका है। बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान करीब 0°C रहने का अनुमान है, जबकि केदारनाथ में तापमान –12°C तक गिर सकता है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने के आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
इस बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मैदानी इलाकों में पाला पड़ने से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, जबकि बढ़ती धुंध और प्रदूषण वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं।
मौसम विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखें और पर्याप्त गर्म कपड़ों के साथ यात्रा करें। वाहन चालकों को धुंध और पाले के दौरान विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड का असर बना रहने की संभावना है।



Subscribe Our Channel











