नई दिल्ली। सरकार 21 जून से वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है। ऐसे में अभियान के दाैरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसलिए इसके नियम सरल बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान करने का निर्णय लिया है। अब टीकाकरण के लिए कोविन (CoWin)एप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन एप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। सरकार के नए नियम के मुताबिक कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वैक्सीन ले सकता है।
लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया जाएगा। हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करेंगी। गौरतलब है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वजह से लोगों को टीकाकरण में असुविधा हो रही थी, जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। देश में 16 जनवरी से कोराना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक देश में 26 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।