Corona in up : पहले अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष, चिता की लकड़ी उठाकर हमले का प्रयास

540
खबर शेयर करें -

बरेली। सिटी श्मशान घाट पर दो पक्ष मंगलवार को इसलिए भिड़ गए क्योंकि उन्हें शव की पहले अंत्येष्टि करनी थी। विवाद के बाद एक पक्ष ने चिता की लकड़ी उठाकर दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि उसे लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है लेकिन बताया जा रहा है कि इस मामले की वीडियो दूसरे परिवार के लोगों ने बना ली थी। मामले के बाद एक परिवार को जमीन पर अंत्येष्टि करनी पड़ी।

बता दें कि अंत्येष्टि के लिए श्मशान भूमि में चबूतरे बने हुए हैं। इस वक्त कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रतिदिन 30 से 35 शव सिटी शमशान भूमि में व 25 से 30 शव मॉडल टाउन श्मशान घाट पर पहुंच रहे हैं। इतनी संख्या में शव पहुंचने से कई बार चबूतरे खाली नहीं मिलते, यही विवाद की जड़ बन रही है। जैसे ही शव जलने के बाद चबूतरा खाली होता है वैसे ही अंतिम संस्कार को भगदड़ मच जाती है। सभी को जल्दी होती है कि अंत्येष्टि के बाद घर जाया जाए क्योंकि डर कोरोनावायरस का होता है। असल में एक शव की अंत्येष्टि करने में कम से कम 3 घंटे का वक्त लग जाता है। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 2 लोग एक चबूतरे पर शव की पहले अंत्येष्टि करने को लेकर लड़ रहे हैं। इस दौरान हंगामा हो रहा है। हंगामे के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। इस पर एक पक्ष के युवक ने चिता की लकड़ी उठाकर दूसरे पक्ष पर हमले का भी प्रयास किया। हालांकि लोगों ने उसे समझा कर शांत कराया। इसके बाद पहले शव लेकर आये परिवार वालों ने अंत्येष्टि की। जबकि दूसरे ने जमीन पर। श्मशान भूमि के केयरटेकर का कहना है कोविड-19 से कई दिनों से अंत्येष्टि को शव अधिक आ रहे हैं। चबूतरे कम पड़ जाते हैं। हर रोज दो-चार शवों की अंत्येष्टि जमीन पर कराई जा रही है।