सो‌शल मीडिया में वायरल हो रही दुर्घटना की पुरानी वीडियो, पुलिस की हिदायत

43
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। इन दिनों सोशल मीडिया में गत वर्ष धनगढ़ी नाले में बही बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसका पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने ऐसे अफवाह फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।

वर्ष 2023 में यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस धनगढ़ी नाले में पलट गई थी। गनीमत रही थी कि बस पानी के बहाव में नहीं बही। इससे बड़ा हादसा टल गया था, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मौके पर प्रशासन की जेसीबी वहीं थी।

जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। नेशनल हाईवे 309 पर भिकियासैंण से आ रही यात्री बस धनगढ़ी नाले पर बस पलट गई थी। बरसाती नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हुआ था।

इधर एक बार फिर पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया में सूचना जारी करते हुए साफ तौर पर कहा है कि इस वीडियो को शेयर न करें नहीं तो पुलिस इस मामले पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकती है।