न्यूज जंक्शन 24, शाहजहांपुर।
जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दी। कथावाचक पर बेटी को लेकर जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महिला ने बताया कि बेटी की शादी जिला कासगंज के एक युवक से तय की थी। बेटी की शादी वर्ष 2021 में 30 जनवरी को हैं। बताया कि 19 अक्टूबर को बेटी घर पर थी। बेटा सामान की खरीदारी को जलालाबाद गया हुआ था। घर पर केवल दिव्यांग पति ही थे। बेटी दवा लेने जाने की बात कहते हुए घर से चली गई। अपने साथ शादी के लिए घर में रखे 90 हजार रुपये, दो जोड़ी पायल, सोने की अंगूठी व अन्य सामान ले गई। वापस लौटने पर जानकारी हुई। शक होने पर कथावाचक के घर गई। वह शादीशुदा है। शक है कि कहीं वह बेटी को बेच न दें। अनहोनी की घटना भी घटित हो सकती है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











