कल से बदल रहे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

625
# 5 big rules are changing from June
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। कल से नया महीना शुरू हो रहा है और इस नए महीने में 5 ऐसे बड़े बदलाव (5 big rules are changing from June) होने वाले हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर हो सकता है। इसमें (5 big rules are changing from June) गोल्ड हॉलमार्किंग, एसबीआई होम लोन, एक्सिस बैंक सेविंग्स अकाउंट के नियम, मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम और आधार इनेबल्ड पेमेंट पर शुल्क शामिल हैं। .

एसबीआई होम लोन : अगर आपने एसबीआई से होम लोन लिया है तो 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ब्याज दर का बोझ पड़ने जा रहा है। वहीं, आप अगर बैंक से नया लोन लेने जा रहे हैं तो इस बात को ध्यान रखें कि ब्याज दरें बदल चुकी हैं और उसी के अनुसार होम लेने के लिए अपने बैंक का चयन करें। एसबीआई ने एक्सटर्नल बैंचमार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस पॉइंट या 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है। अब यह 7.05 फीसदी हो गया है।

मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम : मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम अब महंगा होने जा रहा है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 1000 सीसी इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेस प्रीमियम अब 2,094 रुपये होगा जो कोविड-19 महामारी से पहले 2,072 रुपये था। इसके अलावा 1,000 सीसी से 1500 सीसी के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है।

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण : 1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। अब 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। इससे पहले 256 जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स थे। अब कुल 288 जिलों में केवल हॉलमार्क वाला 20 से 24 कैरेट का सोना ही बेचा जाएगा।

एक्सिस बैंक बचत खाता : एक्सिस बैंक ने बचत खातों की सर्विस पर चार्ज बढ़ा दिया है। यह भी 1 जून से ही लागू होगा। इसमें बचत खातों की देखरेख के लिए ली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है। इसके साथ ही अतिरिक्त चेक बुक पर भी चार्ज लिया जाएगा।

आधार इनेबल्ड पेमेंट पर शुल्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने का फैसला किया है। नए नियम 15 जून से लागू होंगे। यह अतिरिक्त शुल्क होगा जो एक निश्चित ट्रांजैक्शन सीमा के बाद लगाया जाएगा। एईपीएस के जरिए ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट, पैसे जमा करने, पैसे निकाले व बैलेंस इंक्वायरी समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।