उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह भदौरिया कोरोना से जंग हार गए। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। बता दें कि भदोरिया कुछ समय पहले ही उनकी पदोन्नति हुई थी। जिसके बाद ट्रेनिंग पर मेरठ गए थे। मेरठ से वापसी पर उनकी तबीयत बिगड़ी। जांच में वे कोरोना संक्रमित निकले। उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें तुरंत लखनऊ पीजीआई में उन्हें भर्ती किया गया। बुधवार देर रात उनकी सांस थम गई।
अल्हागंज से पहले इंद्रजीत सिंधौली, कटरा, निगोही, मिर्जापुर, कलान, आरसी मिशन में सेवाएं दे चुके हैं। तैनात रह चुके थे। भदौरिया ने सिंधौली में रहते हुए कई अच्छे सामाजिक कार्य किए।सोशल मीडिया पर भी इंद्रजीत भदौरिया की पोस्ट ट्रेंड कर रही हैं।
Sorry, there was a YouTube error.