हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: मां और बेटे की जान चली गई, बेटा घायल

15
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-रूद्रपुर मार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलबाबा मंदिर के पास बीती रात एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मां और उसके छोटे बेटे की जान चली गई, जबकि उनका बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के अनुसार, लाइन नंबर 17 आजाद नगर निवासी मो. आरिफ की पत्नी शबाना, उनका बड़ा पुत्र अब्दुल रहमान और छोटा पुत्र याजान रविवार को मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह के दौरान ही अब्दुल रहमान को सूचना मिली कि नया बाजार में दुकानों में आग लग गई है, और उसकी खुद की मशीन की दुकान भी उस गली में थी, जहां आग लगी थी।

इस सूचना पर अब्दुल रहमान बेचैन हो गया और उसने अपने पिता मो. आरिफ को फोन कर घटना के बारे में बताया। मो. आरिफ ने उसे रात में हल्द्वानी न आने की सलाह दी, यह कहकर कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन अब्दुल रहमान ने पिता की बात न मानते हुए, रात में ही कार संख्या यूके07 डीएक्स-6455 से अपनी मां शबाना और छोटे भाई याजान के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया।

जब वे बेलबाबा मंदिर के पास पहुंचे, तो अचानक एक जानवर बीच सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में शबाना और याजान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।