उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर का है। सोमवार को बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी सलगी राम (68) पुत्र शोभाराम की मौत हो गई।
हादसा महाराजा होटल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कार को चौकी में खड़ा कराया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के दस लोग पांवटा की ओर जा रहे थे। वे महाराजा होटल में भोजन कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए धर्मावाला स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। इसके बाद उन्हें देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
विकासनगर के कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और हादसे की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सड़क पार करते समय सावधानी बरतने की अपील भी की है।



Subscribe Our Channel











