दर्दनाक- कुमाऊं में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

107
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में गुरूवार को भीषण हादसा हो गया। पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित हो गई और ऊपरी रोड से गिरकर दूसरी रोड पर आ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार कार सवार प्रकाश कार्की और सूरज रौतेला गुरूवार को थल से हल्द्वानी जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में गणाई गंगोली तहसील मुख्यालय के पास उनके साथ हादसा हो गया। उनकी कार पहाड़ी से निचली सड़क पर गिर गई। इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

वहीं राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई। लेकिन डॉक्टरों ने भट्टी गांव निवासी सूरज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेम नगर निवासी प्रकाश सिंह को उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के घर में हादसे की जानकारी दे गई है।