दर्दनाक- छोटा हाथी और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, दो चचेरे भाईयों की मौत

44
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन से हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, आरिफ उर्फ मोटा (21 वर्ष), उसके चचेरे भाई शाहनवाज (22 वर्ष), और शाहरूख निवासी बिनारसी गांव, स्कूटी पर सवार होकर भगवानपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे चुड़ियाला गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहनवाज और शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। अस्पताल में शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शाहरूख का उपचार जारी है।

भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस फरार लोडर चालक की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।