खनन रुकवाने गए एसडीएम को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बचने के बाद ये किया हाल

189
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए कि इज्जतनगर के रजपुरा माफी में एसडीएम और उनके स्टाफ को ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने की कोशिश की। स्टाफ ने पुलिस की मदद से ट्रैक्टर को पकड़कर चालक को हिरासत में लिया है। एसडीएम के अर्दली की ओर से थाना इज्जतनगर में जानलेवा हमला, अवैध खनन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम स्टाफ के साथ मिलकर खनन रुकवाने गए थे।

एसडीएम सदर मंगलवार को अपने स्टाफ के साथ इज्जतनगर इलाके का दौरा कर रहे थे। उन्हें रजपुरा माफी में अवैध खनन की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंच गये। एसडीएम सदर ने अर्दली मनोज कुमार को ट्रैक्टर ट्राली रुकवाने के लिए कहा। अर्दली ने चालक को ट्रैक्टर रोकने के लिये कहा। चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय एसडीएम और अर्दली को कुचलने की कोशिश की। एसडीएम ने अर्दली के साथ भागकर अपनी जान बचाई। बाद में ट्रैक्टर ट्राली को दौड़ाकर पीछा किया और पकड़ लिया। जोगी नवादा के रहने वाले चालक रामऔतार ने एसडीएम और उनके स्टाफ के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। जिस पर चालक और ट्रैक्टर को थाने लाया गया। ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। अर्दली मनोज कुमार की ओर से चालक रामऔतार के खिलाफ जानलेवा हमला, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।